दो पार्टिओ के बिच हुई जम के लड़ाई।
किसी का सर फूटा तो कोई बुरी तरह घायल हुआ और कुछ की जाने चली गई।
सायद ऐसे ही न्यूज़ आपको हर वोट में आता होगा। ऐसे तो पार्टी के नेता बड़ी बड़ी बाते करते है बड़े बड़े प्रॉमिस करते है लेकिन वोट क दिन उनके पार्टी के लोग एक दूसरे क पार्टियों पर हमला करते है और झेलना उन्हें परता है जो उस समय वंहा खरे शांति से वोट देने आए है।
कल यानि 25 अप्रैल 2016 को यंहा कोलकाता में वोट है और कुछ उम्र बड़े आदमीओ ने मुझे सलाह दी की "बेटा कल वोट है तो कल बाहर मत निकलना जब तक कोई जरुरी काम ना हो। " जिन्होंने ये बात बोला वो बंगोली ही थे इसका मतलब यंहा हमेशा ऐसा कुछ जरूर होता है जिससे आम आदमीओ को पदसांनि का सामना करना परता हैं।
आप सभी से निवेदन है की अगर आपके सामने होता है तो प्लीज उसी टाइम उस आदमी को पहचान लीजिए और हो सके तो उसका फोटो ले लीजिए और बाद में ये जान्ने का कोसिस कीजिये की वो किसके पार्टी का है और फिर उससे आपको जंहा तक हो पाए वंहा तक शेयर कीजिये ताकि जनता को ये समझ आए की सिर्फ अपना जाती देख के वोट नहीं देना चाइये उन्हें सोच समझ के वोट देना चाइये की कोन उनकी फ्यूचर सुधरेगा। क्यू की ये बात मैंने बहुतो से सुना है "अरे वो तो मेरे जाती का है मैं उसी को दूंगा " .
याद रखिये ऐसा करके आप खुद का और अपने बच्चे का दोनों का भविस्य खराब कर रहे हैं।
आशा है की इस बार आप सही चुनाव करेंगे और अपने आगे आने वाले पिधिओ को एक अच्छा नेता चुनने का मतलब सिखाएंगे।
धन्यवाद
Blogger Comment
Facebook Comment