Ghayal Once Again Full Movie Review

घायल वन्स अगेन (पिक्चर रिव्यु)
Ghayal Once Again

घायल वन्स अगेन फिल्म 5 फेब्रुअरी 2016 को रीलीज़ हुई है। इस फिल्म में सनी देओल अपने पुराने फिल्म घायल के रूप में नजर आ रहे है। इस फिल्म में सनी देओल अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे है जो आपको बेहद हे पसंद आएगा। 

इस फिल्म का सुरुआत का 15 मिनट आपको बोर कर देगा लेकिन ये 15 मिनट इस फिल्म को इसके पुराने सीक्वेल फिल्म घायल से जोरता है। 

फिल्म की स्टोरी लाइन आपको बेहद पसंद आएगा। 
पूरी फिल्म उस 4 बच्चो पे घूमती रहती है। चारो हे सनी देओल को बहुत मानते थे और उनकी बताए हुए हर राह पर चलते थे। 

सनी देओल जिनको फिल्म घायल के आखिरी सीन में 14 साल का सजा हुआ था वो इस फिल्म घायल वन्स अगेन में अपने जेल में बने कुछ अच्छे दोस्त और रिटायर अफसर की एक फौज बना के मीडिया का काम  करते है और अपने सनी देओल स्टाइल में हर केस सॉलभ करते है। 

रियल स्टोरी तो तब सुरु होती है जब ओम पूरी का  मर्डर हो जाता है और उसका सबूत उन चारो बच्चे के पास होता है। फिर वो बच्चे उस सबूत को सनी देओल को देने जाते हैं लेकिन खुनी को उसका पता लग जाता है और वो उन चारो बच्चो को पकरने के लिए अपने गुंडों को भेज देता है। 

फिल्म में हमेसा एक एहम मोर आते रहेगा जो की फिल्म को काफी दिलचस्प बना रही है। फिल्म खतम होने पे आप आप जरूर निरास होंगे क्यू की आप इस फिल्म के साथ ऐसे जुड़ जाएंगे की आपको इससे और आगे देखने का मन होगा। 

फिल्म का एक्शन सीन उतना ख़ास नहीं है जितना आप सनी देओल का नाम सुन कर सोचे होंगे। 
ओवरआल घायल वन्स अगेन एक अच्छी फिल्म है इसकी स्टोरी लाइन काफी अच्छी है। फिल्म के बीच में इमोसनल सीन है जो आपको भी इमोशनल कर सकता है। 


ame TV 18 इस फिल्म को 5 में 3 1/२ देता है। 



हमसे जुड़े रहिये हम आपको ऐसे हे एंटरटेन करते रहेंगे। धन्यवाद। सिनेमा हॉल में जाकर इस फिल्म को जरूर देखे। 
         THE END



Share on Google Plus

About Amit Kumar

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment