YouTube [How to Create, Monetize, Place adds, Earn real Money]

दोस्तों यूट्यूब का ये पहला पेज हैं तो मैं आपको सुरुआत से बताऊंगा की कैसे आप यूट्यूब में अकाउंट खोलेंगे और किस तरह से उसपे वीडियो अपलोड करेंगे और कैसे उस वीडियो से आप पैसा कमाएंगे।
यूट्यूब में अकाउंट बनाना बेहद ही आसान हैं। इसके लिए पहले आपको जीमेल में जाकर एक मेल आईडी बनाना पड़ेगा उसके बाद उस मेल आईडी और उसका पासवर्ड को संभल के रख ले क्यू की उसी मेल आईडी और पासवर्ड से आपका यूट्यूब में अकाउंट बन पाएगा। (मेल आईडी बनाने के लिए यंहा क्लिक कीजिये)

जीमेल में अकाउंट खोल लेने के बाद यूट्यूब खोल ले। यूट्यूब के दाहिने ओर ऊपर कोने में साइन इन लिखा होगा वंहा जाए और जो यूजर आईडी से आपने जीमेल अकाउंट बनाया था वही आईडी यंहा डाले और वंहा जो पासवर्ड डाले थे वो पासवर्ड भी यंहा डाले फिर आपका अकाउंट   यूट्यूब में अकाउंट खुल जाएगा। आपका अकाउंट खुल जाएगा लेकिन आप उसमे वीडियो नहीं दाल पाएंगे क्यू की वीडियो डालने के लिए आपको एक चैनल खोलना पड़ेगा जैसा की आप टीवी में देखते है आजतक, कलर्स टीवी ईटीसी।  ऐसा हे आपको भी एक चैनल खोलना पड़ेगा क्यू की आप जो भी वीडियो उस पे डालेंगे वो उसी चैनल पे ही दिखाया जाएगा। 


आप ऊपर इस फोटो में देख सकते है की मेरा यूट्यूब में एक चैनल है ame TV 18  ऐसा हे आपको भी खोलना पड़ेगा। आप कुछ भी नाम दे सकते है , पर आप अपने चैनल का नाम अपने वीडियो के कैटगरी पर हे डालियेगा ताकि जो लोग आपके चैनल को देखे वो समझ पाए की आपका चैनल किस टाइप का वीडियो देता है। 

ये साड़ी चीजे करने के बाद आप अपना वीडियो दाल सकते है। 


पैसा कैसे कमाए 

आपने यूट्यूब पे अकाउंट तो बना लिया लेकिन अभी आप उससे पैसा नहीं कमा पाएंगे। पैसा कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब के वीडियो पे एड्स चलना होगा जिसके लिए आपको गूगल एडसेंस में खुद का अकाउंट खोलना होगा। याद रखे की ये बिलकुल फ्री है। ( गूगल एडसेंस में अकाउंट खोलने के लिए यंहा क्लिक करे )

गूगल एडसेंस में अकाउंट खोलने के समय आपसे पूछा जाएगा की आप अपना वेबसाइट का यूआरएल एड्रेस डालिये।  अगर आपके पास खुद का वेबसाइट होगा तो आप उसमे अपना यूआरएल एड्रेस दाल दे ( उदहारण: google.com, ametricks.webs.com, ametv18.blogspot.com etc..) और अगर आपके पास अपना कोई वेबसाइट नहीं है है तो वंहा एक ऑप्शन आता है जन्हा क्लिक करके आप ब्लॉगर में अपना एक वेबसाइट बना सकते है। और अगर आप वेबसाइट बनाना नहीं चाहते तो और चाहते है की आपका वेबसाइट कोई और बना कर के दे तो आप मुझसे मेरे ईमेल में संपर्क कर सकते है।  (useramit2016@gmail.com) 

वेबसाइट के बिना एडसेंस में अकाउंट कैसे बनाए 

आप एडसेंस में बिना वेबसाइट का भी अकाउंट बना सकते है। (बिना वेबसाइट के एडसेंस में अकाउंट बनाना सिर्फ इसी वेबसाइट पे बताया जा रहा है।  आप खोज सकते है कंही भी आपको ये बाते नहीं मिलेगा ) इसके लिए एक आसान सा ट्रिक्स है। आपको बस ये करना है की जन्हा वेबसाइट का यूआरएल डालने को बोला जाए वंहा कोई भी नाम देकर उसके (.com) डॉट कॉम लगा दे। और आगे फॉर्म भर दे। आपका अकाउंट एडसेंस में खुल जाएगा। 

एडसेंस को कैसे उसे करते है ये मई आपको अपने अगले यूट्यूब  के पोस्ट में बताऊंगा।  जब मैं वो पोस्ट डालूँगा तो उसका लिंक यंहा दाल दूंगा। आप मुझे फेसबुक पे भी लिखे कर सकते  जड़ा अपडेट के लिए। 

आपको इससे सम्बंधित कोई भी प्रसन (question) पूछना है तो आप बेझिझक पूछ सकते है और रिक्वेस्ट में दाल सकते है अगर आपको कुछ पोस्ट चाइये तो। 

कमेंट कीजिये , लिखे कीजिये , आप मुझे यंहा ज्वाइन भी कर सकते है और यूट्यूब पे सुन्स्क्रिबे भी कर सकते है। 
Share on Google Plus

About Amit Kumar

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment