सुल्तान VS दंगल
बॉलीवुड में अक्सर दो फिल्मो में लड़ाई चलती रहती हैं लेकिन ये लड़ाई मामूली लड़ाई नहीं है। ये लड़ाई है दो सुपरस्टार के बीच दो खान के बीच। ये लड़ाई काफी दिलचस्प दिलचस्प होने वाली है क्यू की दोनों फिल्म का बेस एक ही है रेसलिंग यानि की कुस्ती।
सुल्तान में जन्हा सलमान खान है वंही दंगल में आमिर खान है। दोनों ऐसे सुपरस्टार है जिनके नाम पर हे कोई भी फिल्म सुपरहिट हो जाती है।
अगर पुराने रिकॉर्ड चेक किया जाए तो आप देखेंगे की कोई भी सुपरस्टार फ्लॉप नहीं हुआ दोनों हे आसमान को छूते हुए आये है। आप ये भी कह सकते है की दोनों सुपरस्टार बॉक्सऑफिस का रिकॉर्ड तोरने के लिए ही जनम लिए है।
तो इससे यही साबित होता है की इन दोनों में कोन आगे निकलेगा ये फिल्म रिलीज़ होने के बाद हे पता चलने वाला है।
Sultan Movie Review Teaser
![]() |
Dangal VS. Sultan |
बॉलीवुड में अक्सर दो फिल्मो में लड़ाई चलती रहती हैं लेकिन ये लड़ाई मामूली लड़ाई नहीं है। ये लड़ाई है दो सुपरस्टार के बीच दो खान के बीच। ये लड़ाई काफी दिलचस्प दिलचस्प होने वाली है क्यू की दोनों फिल्म का बेस एक ही है रेसलिंग यानि की कुस्ती।
सुल्तान में जन्हा सलमान खान है वंही दंगल में आमिर खान है। दोनों ऐसे सुपरस्टार है जिनके नाम पर हे कोई भी फिल्म सुपरहिट हो जाती है।
अगर पुराने रिकॉर्ड चेक किया जाए तो आप देखेंगे की कोई भी सुपरस्टार फ्लॉप नहीं हुआ दोनों हे आसमान को छूते हुए आये है। आप ये भी कह सकते है की दोनों सुपरस्टार बॉक्सऑफिस का रिकॉर्ड तोरने के लिए ही जनम लिए है।
तो इससे यही साबित होता है की इन दोनों में कोन आगे निकलेगा ये फिल्म रिलीज़ होने के बाद हे पता चलने वाला है।
Sultan Movie Review Teaser
Blogger Comment
Facebook Comment